रकुल प्रीत सिंह ने थैंक गॉड के बाद मालदीव में सिजलिंग तस्वीरें से इंटरने की दुनिया में खलबली मचा दी

2022-10-30 4

बॉलीवुड फिल्म स्टार रकुल प्रीत सिंह अपनी फिल्म थैंक गॉड की रिलीज के बाद मालदीव वेकेशन एन्जॉय करने पहुंची हैं। जहां से अदाकारा ने अपनी मोनोकिनी में सिजलिंग तस्वीरें शेयर कर इंटरने की दुनिया में खलबली मचा दी।
फिल्म थैंक गॉड के प्रमोशन के दौरान भी अदाकारा रकुल प्रीत सिंह की सिजलिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई थीं। इस दौरान भी अदाकारा ने हाई थाई स्लिट पिंक ड्रेस में जमकर कहर ढाया था।

Videos similaires